Pandey Family Bollywood : बॉलीवुड का इतिहास बताता है कि खान, कपूर और बच्चन परिवार जैसे कुछ ही फिल्मी घराने लंबे समय तक इंडस्ट्री पर राज करते रहे हैं। कपूर खानदान से दर्जनों सितारे सामने आ चुके हैं, वहीं खान और बच्चन परिवार से भी पीढ़ी-दर-पीढ़ी कलाकारों ने खूब नाम कमाया है। अब इन्हीं में एक और पांडे परिवार तेजी से उभरता दिख रहा है। इस फिल्मी विरासत की शुरुआत अभिनेता चंकी पांडे से हुई थी और अब तक इस खानदान से चार सितारे इंडस्ट्री में सक्रिय हो चुके हैं।
चंकी पांडे – 90 के दशक का हिट नाम
90 के दशक में तेजाब, आंखें, विश्वात्मा, जख्म जैसी सुपरहिट फिल्मों से मशहूर हुए चंकी पांडे अपनी कॉमेडी टाइमिंग और गंभीर किरदारों दोनों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने न सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। आज भी वह फिल्मों और ओटीटी पर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देते हैं। उनकी पत्नी भावना पांडे खुद एक्ट्रेस(Pandey Family Bollywood) नहीं हैं, लेकिन नेटफ्लिक्स शो Fabulous Lives of Bollywood Wives और Koffee With Karan में नज़र आने के बाद वे भी इंडस्ट्री में एक स्टाइल आइकन और सोशलाइट बन चुकी हैं।
अनन्या पांडे – नई पीढ़ी की स्टार
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे आज की युवा पीढ़ी की टॉप हीरोइनों में गिनी जाती हैं। उन्होंने पति पत्नी और वो, गहराइयां, ड्रीम गर्ल 2 जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई। सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं, उन्होंने ओटीटी पर भी खो गए हम कहां, Call Me Bae और CTRL जैसी हिट वेब सीरीज़ से दर्शकों को प्रभावित किया। हाल ही में केसरी चैप्टर 2 में एक मजबूत वकील के किरदार ने उनके अभिनय की रेंज साबित कर दी।
अहान पांडे – डेब्यू में ही धमाल
परिवार के नए सितारे अहान पांडे ने 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई मोहित सूरी निर्देशित फिल्म सैयारा से बॉलीवुड डेब्यू किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और अहान को उनके जबरदस्त इमोशनल(Pandey Family Bollywood) परफॉर्मेंस के लिए दर्शकों और समीक्षकों ने सराहा। उनके साथ नई एक्ट्रेस अनीत पड्डा भी नजर आईं, लेकिन अहान का अभिनय खास तौर पर चर्चा में रहा।
परिवार की अगली पीढ़ी भी तैयार
पांडे परिवार अब सिर्फ एक या दो चेहरों तक सीमित नहीं रहा। अनन्या और अहान के बाद परिवार से और भी नए चेहरे इंडस्ट्री में कदम रखने को तैयार बताए जा रहे हैं। इससे साफ है कि आने वाले समय में पांडे परिवार भी बॉलीवुड के बड़े फिल्मी घरानों की लिस्ट में शुमार हो सकता है।