Site icon Navpradesh

Panchayat Election Result : जिला परिषद की 3 सीटों पर BJP की जीत, देखें सूची

Panchayat Election Result: BJP wins 3 Zilla Parishad seats, see list

Panchayat Election Result

हरियाणा/नवप्रदेश। Panchayat Election Result : हरियाणा में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के नतीजे रविवार को आएंगे। जिला परिषद की 411 और पंचायत समिति की 3081 सीटों के लिए चुनाव हुआ है। सुबह आठ बजे से सभी 22 जिलों में चुनाव परिणाम आने शुरू हो चुके हैं।

कैथल में कमलेश पुत्री श्रवण देबन वार्ड नंबर सात से विजयी हुई हैं। महेंद्रगढ़ में जननायक जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र गगरवास चुनाव हार गए हैं।

गुरुग्राम जिला परिषद के वार्ड दस तक परिणाम

फरीदाबाद में वार्ड नंबर 6 से डोली शर्मा विजयी रही। वहीं वार्ड नंबर 7 से पींटू ने जीत दर्ज की। रोहतक जिला परिषद चुनाव में अब तक की अपडेट, कई प्रत्याशी जीते, लेकिन आधिकारिक तौर (Panchayat Election Result) पर घोषित नहीं

कैथल जिला परिषद वार्ड नंबर 9 से देवेंद्र शर्मा 1000 वोटों से जीत गए हैं। 

हिसार से अब तक के परिणाम

महेंद्रगढ़ जिला पार्षदों की अब तक की सूची

आजाद उम्मीदवार ने भाजपा प्रत्याशी को हराया

अंबाला के वार्ड 14 से  आजाद प्रत्याशी सुखविंदर सिंह ने 3728 वोट हासिल करके 1837 वोटो से जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह को हराया है।

भिवानी जिला परिषद की मतगणना में अब तक जीते पार्षद

अंबाला में जिप वार्ड नंबर 15 से निर्दलीय दीपिका शर्मा ने 416 वोटों से जीत हासिल की है। हिसार जिला परिषद के वार्ड 17 से मोहित मलिक ने जीत दर्ज की है। जिला परिषद हिसार के वार्ड 28 से रेनू देवी विजयी रहीं। रेनू देवी 7930 वोटों से जीती हैं। जिला परिषद हिसार के वार्ड 23 से मीनाक्षी देवी 2364 वोटों से जीती हैं। जिला परिषद हिसार के वार्ड 24 से कमलेश रंगा ने चुनाव जीता है। 

यमुनानगर जिला परिषद के वार्ड नंबर 15 से बीएसपी प्रत्याशी धर्मपाल सिंह सिगरा 448 वोटों से जीत गए हैं। 

चरखी दादरी से जिला परिषद परिणाम अपडेट

नारनौल महेंद्रगढ़ से वार्ड नंबर 5 से चुनाव आयोग के पूर्व सदस्य एवं पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा के करीबी देवेंद्र यादव 6000 से भी अधिक मतों से विजयी हुए हैं। वार्ड नंबर 11 से उर्मिला 537 वोटों से जी हासिल की है। वहीं हिसार में जिला परिषद वार्ड 18 से सुदेश जीतीं है और वार्ड 6 से अजय ने जीत हासिल की है। वहीं सोनीपत में वार्ड 11 से संजय बड़वासनी 1310 वोट से जीते हैं। भिवानी जिला परिषद के वार्ड नंबर पाच से प्रिति सांगा 1520 वोटों से जीत गई। 

हिसार में वार्ड नंबर 23 से कुमारी मीनाक्षी (Panchayat Election Result) की जीत हुई है। वहीं कैथल की सबसे हॉट सीट वार्ड 12 से विकास तवर की पत्नी स्नेहा जीती हैं, उन्होंने लगभग 2500 वोटों से जीत दर्ज की है। 

Exit mobile version