Site icon Navpradesh

फिलस्तीनी राजदूत ने की राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव पर आतिथ्य-सत्कार की प्रशंसा, CM भूपेश को भेजी चिट्ठी

Palestinian Ambassador praised the hospitality at the National Tribal Dance Festival, sent a letter to CM Bhupesh

Palestine Appreciation

रायपुर/नवप्रदेश। Palestine Appreciation : असंबली ऑफ द स्टेट ऑफ फिलस्तीन, ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव-2021 के दौरान छत्तीसगढ़ शासन द्वारा फिलस्तीनी काउंसलर तथा फिलस्तीनी बैंड के किए गए आतिथ्य सत्कार की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है।

फिलस्तीन के राजदूत अदनान एम. ए. अबुल्हायजे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेजे गए पत्र में कहा है कि रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान पर 28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के दौरान हमारे काउंसर और फिलस्तीन बैंड की आवभगत करते हुए उन्हें जैसी सुविधाएं मुहैया कराईं गईं, उससे हमें बहुत प्रसन्नता है। हमने देखा कि पहले दिन से ही उच्चस्तर का आतिथ्य सत्कार तथा सुविधाएं मुहैया कराई जा रही थीं। हमारी जरूरतों का ध्यान रखने के लिए हम आपको धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। हम फलीस्तीनी बैंड का विशेष ध्यान रखने के लिए भी धन्यवाद देते हैं। छत्तीसगढ़ की टीम से मिले सहयोग और समर्थन की हम प्रशंसा करते हैं।

गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में 28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में 7 देशों के नर्तक दल सहित देश के 27 राज्यों तथा 6 केंद्र शासित प्रदेशों के 59 आदिवासी नर्तक दल शामिल हुए। इन नर्तक दलों में लगभग 1 हजार कलाकार थे, जिनमें 63 विदेशी कलाकार भी शामिल रहे।

Exit mobile version