Site icon Navpradesh

Palash Chandel Accused Of Rape : CG के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप, रायपुर महिला थाने में मामला दर्ज

रायपुर, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया (Palash Chandel Accused Of Rape) है। राजधानी की महिला थाना पुलिस ने जीरो में अपराध दर्ज कर मामला जांजगीर भेज दिया है।

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत के मुताबिक पीड़िता सरगुजा जिले की रहने वाली है और जांजगीर-चांपा में जॉब करती है। उसी दौरान उसकी पहचान पलाश चंदेल से हुई। पलाश चंदेल ने शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। शिकायत के मुताबिक आरोपी साल 2019 से लेकर 2022 तक उसका शारीरिक शोषण करता (Palash Chandel Accused Of Rape) रहा।

शादी के वादे से मुकरने के बाद पीड़िता ने रायपुर के महिला थाना में 18 जनवरी को लिखित शिकायत दर्ज कराई। मामले में महिला थाना पुलिस ने पलाश चंदेल के खिलाफ जीरो में अपराध दर्ज कर जांजगीर-चांपा भेज दिया (Palash Chandel Accused Of Rape) है।

Exit mobile version