मुंबई। Hot Star : बॉलीवुड की हिंदी फिल्म में डेब्यू करने उतर रही पलक तिवारी के हॉटनेस ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। पलक तिवारी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी है, जो आज बॉलीवुड की लेटेस्ट एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आ रही हैं।
पलक अपने फैशन से सभी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। श्वेता तिवारी 41 वर्ष पार करने के बाद भी अपनी अदा से अपने फैन फॉलोवर्स को अपनी ओर खींच कर रखी है। कमोबेश वही हाल उनकी बेटी पलक (Hot Star) का भी है। हाल ही में एक इवेंट पर अपनी बेटी पलक के साथ श्वेता डांस करती नजर आईं। हालांकि हॉटनेस के मामले में पलक अपनी मॉम से भी आगे निकलती नजर आ रही हैं।
पलक हाल ही में हार्डी संधू के सॉन्ग ‘बिजली बिजली’ में नजर आईं। हालांकि यहां पलक का आउटफिट इंटरनेट पर फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया। श्वेता यहां वाइट टॉप और ब्लैक जैकेट में नजर आईं। वहीं पलक ने ब्लैक कलर की कटआउट ड्रेस में दिखाई दी। पलक को देख उनके फैंस के होश फाख्ता हो गए।
पलक का ये स्टाइल (Hot Star) देखकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इस बोल्ड कॉस्ट्यूम को देखकर हर कोई दंग रह गया। लोगों ने कहा कि उन्हें अपने कपड़े की तरफ ध्यान देना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, “कुछ तो शर्म करो।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा,”घटिया ड्रेस।”
पलक अपनी आगामी फिल्म Rosie: The Saffron Chapter से डेब्यू करने वाली हैं। यह फिल्म 14 जनवरी 2022 को रिलीज होगी। ये फिल्म गुरुग्राम की एक असली घटना से प्रेरित है जिसमें पलक लीड रोल में नजर आएंगी।