Site icon Navpradesh

Pakistani : भारत में आतंकी हमले की साजिश

Pakistani: Terrorist attack plot in India

Pakistani

Pakistani : भारत में त्यौहारी सीजन के दौरान पाकिस्तान ने आतंकी हमले की साजिश रच कर फिर यह साबित कर दिया है कि वह कुत्ते की पूंछ है जो कभी सीधी नहीं हो सकती। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पाकिस्तान में छिपे बैठे दाउद इब्राहिम के नेटवर्क का उपयोग करते हुए भारत के कई शहरों को दहलाने की साजिश रचि थी लेकिन भारतीय खुफिया एजेंसी की सतर्कता के चलते उसकी यह साजिश नाकाम हो गई।

उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलावा देश की राजधानी नई दिल्ली से छह लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है जिनके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए है। इन गिरफ्तार लोगों में से दो ने मस्कट के रास्ते पाकिस्तान (Pakistani) जाकर वहां के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर में बाकायदा ट्रेनिंग भी ली है। यह पूरी साजिश दाउद इब्राहिम के भाई अनिस इब्राहिम की अगुवाई में रची गई है, वहीं इस आतंकी हमले की साजिश का मास्टर माइंड बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि १९९३ में दाउद इब्राहिम ने मुंबई में सीरियल बम विस्फोट कराया था और इसके बाद वहां से भाग कर पाकिस्तान में पनाह लिए बैठा है। उसका भाई अनिस इब्राहिम भी पाकिस्तान में ही है और इन लोगों का अभी मुंबई सहित देश के कई शहरों में नेटवर्क है। जिसे तोडऩा निहायत जरूरी है क्योंकि ये लोग फिर ऐसी आतंकवादी घटना को अंजाम देने की साजिश रच सकते है।

अभी भी खतरा पूरी तरह टला नहीं है। इन छह लोगों के अलावा पाकिस्तान से लगभग दर्जन भर और आतंकवादी भारत में घुसपैठ कर चुके है जो बांग्लाभाषी है। उनका भी पता लगाया जा रहा है। जब तक वे गिरफ्तार नहीं होते तब तक यह आशंका बनी रहेगी कि वे देश के किसी भी हिस्से में आतंकी घटना को अंजाम दे सकते है। इसलिए नई दिल्ली सहित देश के अन्य संवेदनशील शहरों में अतिरिक्त सुरक्षा भी बरतनी होगी ताकि उनके नापाक मंसूबे नाकाम किए जा सकें।

इसके अलावा अब पाकिस्तान (Pakistani) को भी उसी की भाषा में सबक सिखाने की सख्त जरूरत है। पाक अधिकृत कश्मीर में उसने फिर से आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर संचालित करना शुरू कर दिया है और सीमा पार बड़ी संख्या में आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने की फिराक में बैठे हुए है। भारत को एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी सर्जिक स्ट्राईक कर देनी चाहिए।

Exit mobile version