Site icon Navpradesh

pakistan woman zubeda को शादी के 34 साल बाद मिली भारत की नगरिकता

pakistan woman zubeda begam, marriage, indian citizenship, navpradesh,

zubeda with hur husband

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)/नवप्रदेश।  पाकिस्तानी महिला जुबेदा बेगम (pakistan woman zubeda begam) को शादी (marriage) के 34 साल बाद भारत की (indian) नागरिकता (citizenship) मिल गई है। जुबेदा बेगम का विवाह मुजफ्फरनगर शहर के योगेंदरपुर इलाके के रहने वाले सय्यद मोहम्मद जावेद के साथ हुआ था और तब से वह यही रह रही हैं।

महिला का जन्म पाकिस्तान स्थित हैदराबाद में 1960 में हुआ था। 1985 में वह विवाह के बाद भारत आ गई। जुबेदा (zubeda begum) ने तुरंत ही गृह मंत्रालय में लांग टर्म वीजा के लिए आवेदन कर दिया था। उनका आवेदन करीब 10 साल तक लंबित रहा। 1994 मेंं जुबेदा को लांग टर्म वीजा मिल गया और तब से उनके इस वीजा की अवधि हर साल बढ़ाई जा रही है। जुबेदा (zubeda begam) ने कहा, ‘सय्यद मोहम्मद जावेद के साथ उनका विवाह (marriage) 34 साल पहले हुआ था। तब से भारत की नागरिकता पाने के लिए मैं लखनऊ व दिल्ली के सरकारी दफ्तरों केे कई चक्कर लगा चुकी हूं। लेकिन पता नहीं मुझे पहले नागरिकता क्यों नहीं दी गई।

अधिकारी बोले- अच्छे आचरण के आधार पर मिली नागरिकता

स्थानीय खुफिया इकाई के इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने कहा, ‘जुबेदा (zubeda begum) का विवाह (marriage) 1985 में हुआ और उन्होंने भारतीय नागरिकता के लिए 1994 में आवेदन किया। जब उन्होंने लांग टर्म वीजा के सहारे 7 साल गुजारे तब प्रक्रिया शुरू हुई। उनके आचरण के आधार पर उन्हें पिछले हफ्ते ही नागरिकता प्रदान की गई। अब जुबेदा को वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने, वोटर कार्ड, राशन कार्ड व आधार कार्ड पाने का अधिकार मिल गया है। जुबेदा को दो लड़कियां हैं, जो अभी अविवाहित हैं।

Exit mobile version