कराची/नवप्रदेश। पाकिस्तान (pakistan) में एक विमान (plane crash) शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गया। इस विमान में 90 लोग सवार थे। हादसे में सभी के मारे जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (pia)का एक विमान (plane crash) कराची (karachi) के रिहायशी इलाके में हादसे का शिकार हो गया। लाहौर से कराची आ रहा यह विमान कराची एयरपोर्ट के पास एक रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया।
पीआईए (pia) के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने क्रैश की पुष्टि की है। पाकिस्तान (pakistan) के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के के फुटेज में क्रैश की जगह से धुएं का गुबार उठते हुए दिखाई दिया। पाकिस्तान नागर विमानन प्राधिकरण के सूत्रों के मुताबिक इस घटना में किसी के बचने की संभावना बेहद कम है। क्रैश के कारण का पता अभी नहीं चला है।
बताया गया है कि कराची (karachi) में लैंडिंग से एक मिनट पहले ही प्लेन दुर्घटना का शिकार हो गया। विमान में क्रू मेंबर्स समेत 90 यात्रियों के सवार होने की जानकारी है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस विमान की चपेट में मॉडल टाउन इलाके के कम से कम 4-5 मकान आए हैं। इसलिए म़ृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। कई गाड़ियां भी इससे टकराने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। प्लेन के घरों से टकराने से घरों को भी आग लगने की खबर सामने आ रही है।