Site icon Navpradesh

आज का बेबाक : पाकिस्तान डर से थर-थर कांप रहा

Pakistan is trembling with fear

Pakistan is trembling

Pakistan is trembling: अब मारा तो मारा अब मार के देख कहने वाले पाकिस्तान को भारत जब मारेगा तब मारेगा फिलहाल तो पाकिस्तान डर से थर-थर कांप रहा है। इसे ही कहते हैं मारना कम और घसीटना ज्यादा।

पाकिस्तानी सेना ने संभावित जंग से निपटने की तैयारी में करोड़ों फूंक कर गरीबी में गीला आटा वाली कहावत चरितार्थ कर डाली है। कहीं ऐसा न हो की जंग शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान कंगाल हो जाये। पाकिस्तान का मौजूदा सूरत-ए-हाल यह है कि हुक्मरान रातभर जाग रहे हैं और उनके परिजन देश छोड़कर भाग रहे हैं। ये डर अच्छा है।

Exit mobile version