Site icon Navpradesh

आज का बेबाक : पाकिस्तान ने अपने हाथों अपनी कब्र खोदने का काम किया

Pakistan dug its own grave with its own hands

Pakistan dug its own grave with its own hands

Pakistan dug its own grave with its own hands: चालबाज चीन ने पगलेट पाकिस्तान को छोटी गंगा बोलकर गंदे नाले में कूदा दिया और उसके कपड़े लेकर भाग गया। चीन ने एयर डिफेन्स सिस्टम के नाम पर पाकिस्तान को करोड़ों डॉलर के बदले कबाड़ टिका दिया।

जब भारत ने पाकिस्तान पर हवाई हमला किया तो पाकिस्तान का एयर डिफेन्स सिस्टम ही उड़ गया। अन्य चाइनीज माल की तरह वह भी घटिया निकला। यही नहीं बल्कि चीन ने पाकिस्तान को खैरात में जो मिसाइलें दी थी वे भी फुस्स हो गई। चीन के उकसाने पर पाकिस्तान ने भारत से पंगा लेकर अपने हाथों अपनी कब्र खोदने का काम किया है।

Exit mobile version