Site icon Navpradesh

Fastest Hundred World Record : पाकिस्तानी कप्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड ,कोहली को किया पीछे …

Fastest Hundred World Record by Babar Azam

Fastest Hundred World Record by Babar Azam

नवप्रदेश | सोमवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बिच हुए तीसरे वन डे इन्टेरशनल में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने वन डे इंटरनेशनल में सबसे तेज़ 14 शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड (Fastest Hundred World Record) अपने नाम कर लिया |

कप्तान बाबर आज़म ने 81 परियों में 14 शतक बना दिया है |इससे पूर्व विश्व में सबसे कम पारियों में 14 शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सॉउथफ्रिका के सलामीबल्लेबाज़ हासिम आमला के नाम था |

अमला ने 84 परियों में 14 शतक लगाया था | बात करें एशिया में इस रिकॉर्ड की तोह इस मामले में यह रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम था | कोहली ने 103 परियों में 14 शतक जड़े थे |

इंग्लैंड का पाकिस्तान को क्लीन स्वीप

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म के विश्व रिकॉर्ड (Fastest Hundred World Record) तोड़ने वाले इस 158 रनों की पारी के बावजूद भी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपने इंग्लैंड दौरे के तीसरे वन डे मैच में हार का सामना करना पड़ा |

तीसरे वन डे इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीट कर लक्ष्य का पिचा करने का निर्णय कर गेंबाज़ी चुनी थी | मैच के पहले पारी में लक्ष्य देने उतरी पाकिस्तान टीम ने अपने कप्तान बाबर आज़म के 158 रनों की पारी (Fastest Hundred World Record) के सहायता से मेज़बान इंग्लैंड टीम को 332 रनों का लक्ष्य दिया |

लक्ष्य को हासिल करने उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ जेम्स विन्स के 102 रनों की धुवाधार पारी के चलते 332 रनों के लक्ष्य को 2 ओवर सेष रहते हुए हासिल कर लिया |

पकिस्तान को मिली लगातार तीसरे हार के बाद इंग्लैंड ने पकिस्तान को वन डे इंटरनेशनल में क्लीन स्वीप कर दिया | पाकिस्तान ने तीसरा मैच इंग्लैंड से 3 विकेटों से हारा |

Exit mobile version