Site icon Navpradesh

Pakistan Bomb Blast : पाकिस्तान में एक बार फिर धमाका…4 की मौत, 18 घायल

Pakistan Bomb Blast: Explosion once again in Pakistan… 4 killed, 18 injured

Pakistan Bomb Blast

पाकिस्तान/नवप्रदेश। Pakistan Bomb Blast : पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में सोमवार को एक व्यस्त बाजार में पुलिस के एक वाहन को निशाना बनाकर किये गए एक शक्तिशाली बम विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

क्वेटा के बाजार में पुलिस को बनाया निशाना

‘डॉन’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार यह घटना प्रांतीय राजधानी क्वेटा के शहराह-ए-इकबाल क्षेत्र के कंधारी बाजार के पास खड़े पुलिस के एक वाहन के पास हुई। किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पूर्व में ऐसे हमलों के लिए बलूच विद्रोहियों और इस्लामी आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया गया है।

जानकारी के अनुसार, कंधारी के इस बाजार में ईद की खरीदारी करने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद थे। इस दौरान ही बम धमाका किया गया है। इस धमाके सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है। वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाकर धमाके को अंजाम दिया गया। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी अधिकारी शफाकत चीमा ने बताया है कि हमले में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं। उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस जांच कर रही है।

कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

वहीं, इस बम धमाके के कई वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां धमाका हुआ है वहां कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। लोग इधर-उधर भाग रहे हैं। जानकारी के अनुसार, ये बम धमाका बच्चा खान चौक के पास शाहरा-ए-इकबाल के पास खड़े एक पुलिस वाहन के पास हुआ।

बता दें कि पाकिस्तान में आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान लगातार पुलिस (Pakistan Bomb Blast) को निशाना बना रहा है। इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान में बम धमाका हुआ है। फरवरी में टीटीपी के आतंकियों ने क्वेटा में पुलिसवालों को निशाना बनाया था। इस दौरान आतंकियों ने पुलिस लाइन के पास बम धमाका किया था। इस धमाके में पांच लोग घायल हो गए थे।

Exit mobile version