Site icon Navpradesh

अंधड़-बारिश से परोलकोट में उजड़े कई के आशियाने

नवप्रदेश संवाददाता
पखांजूर। गुरुवार की शाम को आई अचानक आंधी तूफान से पखांजुर क्षेत्र के कोई लोगों के आशियाने उजाड़ दिया। भिषण गर्मी के बीच पिछले शाम की मौसम का मिजाज बदला और हल्की बारिश हुआ से 108 के मदद से पखांजुर शिविल अस्पताल लगाया गया। दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रिफर किया गया। लेकिन रास्ते मे ही दोनों की मौत हो गया। दूसरा गाड़ी चालक का नाम नही बोल पा रहा है जिससे लोगो को गर्मी से थोड़ी राहत तो मिला। लेकिन साथ ले आई तेज हवा ने आशियाना ही उजाड़ दिया।मिली जानकारी अनुसार पी व्ही 37 में आंधी तूफान से गोपाल बैरागी और खोकन मंडल का घर के छत उड़ गया। वही तेज 5 खम्बा भी टूटा है जिससे कि बिजली सेवा बाधित हो गया। वही निहार रंजन दास पिता -निखिल दास पीवी 24 रूपनगर का भी घर का छत उड़ गया। शाम को तेज हवा के बाद भानुप्रतापपुर से पखांजुर पहुच भी बाधित हो गया। तूफान के बाद बडग़ांव से कापसी के बीच कोई पेड़ टूटकर सड़क पर गिड़ा था जिससे कि यातायात बाधित हो गया था।जेसीबी से सड़क से पेड़ को हटाया गया और तब कही यातायात सुचारू रूप से शुरू हुआ।

Exit mobile version