नवप्रदेश संवाददाता
पखांजूर। पखांजूर सालो से चल रहा था रेत का अवैध उत्खनन जो की प्रतापपुर के कोटरी नदी से ट्रेक्टर मालिको द्वारा अवैध उत्खनन कर रहा था। अनेको बार शासन प्रशासन को ध्यान आकर्षित करने के लिए समाचार पत्र के माध्यम से समाचार प्रकाशित किया गया पर ट्रेक्टर मालिको द्वारा दवंगई दिखाते हुए किया जा रहा था अवैध तरीका से उत्खनन कर परिवहन कर ऊँची दरो पर बहार बेचने का प्रक्रिया।
आज पखांजूर के तहशिलदार एस.शेखर मिश्र ने कार्यवाही करते हुए 17 ट्रेक्टर को जप्त किया जो अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए पाया गया । तहसीलदार पखांजूर आपने दल बल सहित प्रतापपुर कोटरी नदी घाट तक गए जहा उन्होंने रेत परिवहन करते ट्रेक्टर को जप्त कर पखांजूर तहसील कार्यालय में लेकर आये । सभी ट्रेक्टर मालिक ट्रेक्टर के ऊपर प्रशासनिक कार्यवाही कर रहे है ।रेत का अवैध उत्खनन कर बेचने वालो में मची खलबली सालो-सालो से कर रहा था उत्खनन । बिना रयेलटी दिए चला रहा था अवैध गोरख धंदा मोटी रकम कमा रहा था रेत बेचकर शासन प्रशासन को लगाकर चुना। पूछे जाने पर पंचयात, निजी कार्य मे लगरहा है रेत की बात कह कर चलाये जा रहा था व्यवस्या ।
एस.शेखर मिश्र ने कहा है की रेत के ऊपर जुर्माना किया जायगा और साथ में जिस ट्रेक्टर बिना नम्बर का चल रहा था और जिस चालक के पास ड्राइविंग लायसेंस नहीं है उन पर चलानी कार्यवाही की जायगी । तहसीलदार के साथ मोहित कुमार साहू (नायब तहसीलदार) सुनील धुर्व (नायब तहसीलदार)आनंद राम धुर्व (राजस्व निरीक्षक पखांजूर) अशोक कुमार दीपक (हल्का पटवारी)नरेन्द्र धुर्व (हल्का पटवारी)नितेश जोशी (हल्का पटवारी)कमल ठाकुर (हल्का पटवारी)टुकेस्वर भुआर्ये (हल्का पटवारी)संगीत कुमार पाले,देवेन्द्र चंद्रवंशी,भावेश चंद्रवंशी,रवि संकर सिन्हा अदि मौजूद थे।
ट्रेक्टर मालिकों के नाम
सिसिर बिस्वास-पीव्ही 41,घनश्याम पीव्ही-9, कमल पीव्ही-58, सत्यरंजन मंडल-पखांजूर, रोहित रजक-पखांजूर, मिलन मंडल-पीव्ही-12, रविन्द हालदार-पीव्ही-66, सुलता बाला-पीव्ही-12,इन्द्रजीत-पखांजूर, नीज श्रीवास्तव-पखांजूर, महादेव-पीव्ही-6,रोहित रजक-पखांजूर,समरेश मृदा-पीव्ही 113,गौर मंडल-पीव्ही-रतनपुर, गोपाल सरदार-पीव्ही-61, नीरज श्रीवास्तव-पखांजूर, है ।