रायपुर/नवप्रदेश। P Chidambaram’s PC In Raipur : बीजेपी सरकार ने वनवासियों को उनका अधिकार नहीं दिया। कांग्रेस ने वनवासियों को उनका अधिकार दिया उन्हें वनजमीन का पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाया।
4 लाख 9 हजार वन वासियों को पट्टा दिया। MSP 2500 से बढ़ाकर 4500 किया पर केपिटल इनकम भी बड़ी। किसानों के लिए 20 कुंटल धान खरीदने का फैसला लिया गया।
मुख्यमंत्री आवास योजना में 4 लाख से ज्यादा लोगो को रोजगार दिया गया और शिक्षा-स्वस्थ के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने काम किया है।
प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा मजदूर की जेबों में पैसे डाले, मजदूर को उनका हक दिया कांग्रेस सरकार ने 15लाख योवाओं को रोजगार दिया, 56लाख परिवारों को स्वस्थ बीमा दिया, 5 लाख तक फ्री इलाज दिया, महिलाओं को 37%बच्चों की मौत के आंकड़े 37% से 18 फीसदी आ गए।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ गरीब राज्य में शुमार होता था। बीजेपी ने युवाओं को रोजगार नहीं दिया बीजेपी कार्यकाल में बेरोजगारी चरम पर थी भूपेश बघेल सरकार ने 18 लाख 72 हजार किसानों का कर्ज माफ किया।
पी चिंदम्बरम ने प्रेस मिडिया से रूबरू हुए। उन्होंने बीजेपी की रीती-निति पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस और भूपेश बघेल के कार्यकाल में किये गए कार्यों पर बयान दिया…सुनिए कहा @bhupeshbaghel @cgpcc_minority @DeepakBaijINC @Kumari_Selja @drramansingh https://t.co/W6MKkbY6aR
— Nav Pradesh (@Navpradesh) October 29, 2023