नई दिल्ली/नवप्रदेश। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम (p chidambaram) को सीबीआई की विशेष अदालत (special court) ने 26 अगस्त तक सीबीआई की हिरासत (custody) में भेज दिया है। चिदंबरम को गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया था, जहां उनके मामले की सुनवाई हुई।
इससे पहले आईएनएक्स मीडिया निवेश के भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम से गुरुवार को दूसरे दौर की पूछताछ की गई थी।
पूछताछ के दौरान सीबीआई मुख्यालय के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। जांच एजेंसी ने चिदम्बरम (p chidambaram) से बुधवार रात भी पूछताछ की थी। चिदम्बरम को गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश गया। इससे पहले बुधवार को चले च्हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच अंतत: चिदम्बरम को देर रात सीबीआई अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया था।