Site icon Navpradesh

ओवैसी के मंच से लगाया ‘पाक जिंदाबाद’ का नारा, बुरी फंसी अमूल्या, ओवैसी बोले..

owaisi rally amulya, pak supported slogan,

owaisi rally amulya

बंगलुरु/नवप्रदेश । असदुद्दीन आवैसी (owaisi rally amulya) की सीएए विरोधी रैली में मंच से ‘पाकिस्तान (pak supported slogan)जिंदाबाद’  का नारा लगाकर अमूल्या लियोना नाम की लड़की बुरी तरह फंस गई हैं।

आवैसी (owaisi rally amulya) के मंच से पाकिस्तान (pak supported sloagan)  के समर्थन में नारा लगाने वाली अमूूल्या पर येदियुरप्पा सरकार कार्रवाई कर सकती है। कर्नाटक के गृहमंत्री बसवराज बोम्मै ने कहा है कि सरकार अमूल्या के नक्सल कनेक्शन की जांच कराएगी। इससे पहले मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कह चुके हैं कि अमूल्या को जमानत नहीं दी जानी चाहिए। बोम्मई ने कहा कि अमूल्या का ताल्लुक उस जगह से है, जहां काफी समय से नक्सली गतिविधियां चल रही हैं।

अमूल्या ने फेसबुक पर भी बहुत से पोस्ट शेयर किए हैं। हम इस एंगल से भी मामले की जांच करेंगे। अमूल्या को फिलहाल बंगलुरु के कोर्ट ने पेशी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि अमूल्या ने गुरुवार को आवैसी के सामने ही पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था।

ओवैसी के साथ पिता ने भी की निंदा

अपने मंच से पाकिस्तान (pak supported slogan)  जिंदाबाद का नारा लगाने के लिए ओवैसी (owaisi rally amulya) ने भी अमूल्या की निंदा की है। यहीं नहीं अमूल्या के पिता ने भी बेटी की निंदा की है। आवैसी ने कहा कि वह जब नमाज पढऩे के लिए जा रहे थे तभी यह नारेबाजी हुई और उन्होंने इसे तुरंत रुकवाया। वहीं कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि अमूल्या के पिता का भी कहना है कि वह अमूल्या को नहीं बचाएंगे। इसका मतलब है कि वह नक्सलियों के संपर्क में थी। उसे उचित सजा दी जानी चाहिए।

Exit mobile version