Site icon Navpradesh

मेडिकल कॉलेज में पहली बार OSD की नियुक्ति, अपर कलेक्टर भोई को मिली जिम्मेदारी…

OSD appointed for the first time in Medical College, Additional Collector Bhoi got the responsibility

Medical College OSD

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ शासन ने पहली बार किसी IAS को मेडिककल कॉलेज का OSD नियुक्ति किया है। और ये हुआ है दुर्ग के चंदुलाल चंद्राकर मेडिकल कालेज में।

राज्य शासन ने अधिनियम 2021 की धारा 7 की उप धारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दुर्ग में पदस्थ अपर कलेक्टर पद्मिनी भाई साहू को दुर्ग स्थित चंदूलाल चंद्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में विशेष अधिकारी (OSD) नियुक्त किया है। जिसका आदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग के अवर सचिव राजीव अहिरे ने जारी किया है।

आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि चंदूलाल चंद्राकर स्मृति चिकित्सालय महाविद्यालय दुर्ग में पदस्थ ओएसडी पद्मिनी भाई साहू को सहायता करने के लिए जिला पंजीयक दुर्ग, जिला कोषालय अधिकारी दुर्ग तथा मेडिकल कॉलेज अधिष्ठाता को आदेशित भी किया गया है।

हालांकि, इससे पहले बिलासपुर के अपर कलेक्टर को सिम्स बिलासपुर का ओएसडी बनाया गया था। लेकिन, कलेक्टर की अनुशंसा को चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मंजूरी नहीं दी थी।

देखिये आदेश..

Exit mobile version