Site icon Navpradesh

Oscar 2023 : ‘RRR’ समेत ये डॉक्यूमेंट्री भी हुई शॉर्टलिस्ट, जानें पूरी डिटेल

मुंबई, नवप्रदेश। दो भारतीय फिल्मों को ऑस्कर 2023 के स्पर्स’ को भी सेलेक्ट किया गया है। इन सभी को अलग-अलग कैटेगरीज में सेलेक्ट कियालिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

इनमें एसएस राजामौली की ‘RRR’ और गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ है। इसके साथ ही दो भारतीय डॉक्यूमेंट्री ‘ऑल द ब्रीथ्स’ और ‘द एलिफेंट्स व्हि गया (Oscar 2023) है।

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 10 कैटेगरियों में शॉर्टलिस्ट की  गई फिल्में और डॉक्यूमेंट्री इत्यादि की  घोषणा की है। इनमें इंटरनेशनल फीचर फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म, शॉर्ट फीचर फिल्म,

एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म, लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म, मेकअप और हेयर स्टाइलिंग, साउंड और विजुअल इफेक्ट्स, म्यूजिक (ओरिजिनल स्कोर), म्यूजिक (ओरिजिनल सॉन्ग) शामिल (Oscar 2023) है।

गुजराती फिल्म ‘छैलो शो’ (लास्ट फिल्म शो) को पान नलिन ने निर्देशित किया है। इस फिल्म का मुकाबला 14 अन्य फिल्मों से होगा। जिनमें ‘डिसीजन टू लीव’ (दक्षिण कोरिया),

‘क्लोज’ (बेल्जियम), ‘अर्जेंटीना 1985 (अर्जेंटीना), ‘द ब्लू काफ्तान'(मोरक्को) और ‘अर्जेंटीना 1985 (अर्जेंटीना) शामिल (Oscar 2023) हैं।

वहीं RRR को उसके ‘नाटू नाटु’ सॉन्ग को बेस्ट म्यूजिक (ओरिजिनल सॉन्ग) कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसका मुकाबला 14 अन्य गानों से होगा। जिसमें ‘ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर’ का ‘लिफ्ट मी अप’,

‘अवतार : द वे ऑफ वॉटर’ का ‘नथिंग इज लॉस्ट (यू गिव मी स्ट्रेंथ)’, ‘गुइलेर्मो डेल टोरोज पिनोचियो’ का ‘सियाओ पापा’, ‘व्हेयर द क्रैडैड्स सिंग’ का ‘कैरोलाइना’ और ‘टॉप गन: मेवरिक’ का ‘होल्ड माई हैंड’ शामिल है।

Exit mobile version