रायपुर/नवप्रदेश। e-mega legal service : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के प्रमुख न्यायाधीश तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रमुख संरक्षक न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी रविवार,24 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे राज्य के सभी 23 सिविल डिस्ट्रीक में होने वाले ई-मेगा लीगल सर्विस कैम्प का वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से शुभारंभ करेंगे।
कार्यक्रम (e-mega legal service) की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय के. अग्रवाल तथा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय एस. अग्रवाल रहेंगे।
यह आयोजन (e-mega legal service) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और आउटरीच प्रोग्राम के तत्वाधान में किया जा रहा है। यह आयोजन न्यायालय परिसर, रायपुर में सुबह 10.30 बजे से होगा। इस आयोजन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर अरविन्द कुमार वर्मा, कलेक्टर सौरभ कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल भी शामिल होंगे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।