Site icon Navpradesh

छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में आरेंज और 8 जिलों में यलो अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है मूसलाधार…

Orange alert in 6 districts and yellow alert in 8 districts of Chhattisgarh, there may be torrential rains in these districts.

cg weather

रायपुर/नवप्रदेश। cg weather: प्रदेश में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद आज फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य के कुछ जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार बिलासपुर, दुर्ग, कबीरधाम मुंगेली, पेंड्रा और बेमेतरा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसमें मूसलाधार बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

प्रदेश के कुछ हिस्सों में अभी अच्छी बारिश हो रही है। कुछ स्थानों पर नदी नाले उफान पर भी बताए जा रहे हैं। राज्य मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इन जिलों में कोरबा, कोरिया, रायपुर, जांजगीर, बीजापुर, महासमुंद, राजनांदगांव सहित बालोद में गरज चमक के साथ अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई है।

27 जून को हो सकती मूसलाधार बारिश

राज्य में मानसून की अनुकूल परिस्थितियां बनती जा रही है। वहीं राज्य के कुछ भाग में थोड़ी देरी से पहुंचने की संभावना है। उपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण कुछ किलोमीटर की ऊचाई तक विस्तारित है। इसमें छत्तीसगढ़, झारखंड सहित मध्यप्रदेश के उपरी भाग में आने वाले दो दिनों तक रहने की संभावना है। जिसकी वजह से बारिश अतिभारी होने की संभावना है। राज्य में 27 जून को अधिकांश क्षेत्रो में हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है वहीं कुछ ऐसे क्षेत्र भी है जिसमें बिलासपुर संभाग जिले के कुछ जिले और दुर्ग संभाग के उत्तरी जिले जिसमें मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।

Exit mobile version