Site icon Navpradesh

Operation Vishwas Of Surguja Police : दो आरोपियों से “ऑपरेशन विश्वास” के तहत 115 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन जप्त

Operation Vishwas Of Surguja Police :

Operation Vishwas Of Surguja Police :

SP सरगुजा विजय अग्रवाल के निर्देशन में ऑपरेशन विश्वास ने मुजरिमों में खौफ और लोगों में जमाया भरोसा

रायपुर/सरगुजा/नवप्रदेश। Operation Vishwas Of Surguja Police : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत 115 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन जप्त किया गया। मामले मे 2 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं। थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपियों कों गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आरोपियों के कब्जे से जप्त प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन कुल नुमानित कीमत 57000/- रुपये बरामद किया गया।

आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल किया गया जप्त।अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध सरगुजा पुलिस अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत निरंतर ऐसे अपराधों और अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। राजमोहनी देवी भवन के बगल गली मे संदेहियो की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया।

पूछताछ मे संदेहियो मोहित कुमार शर्मा उर्फ़ मोहित भारद्वाज उम्र 26 वर्ष साकिन रायपारा साईं मंदिर रोड़ सुभाषनगर थाना गांधीनगर और माशुक खान उम्र 23 वर्ष साकिन बरडीह मस्जिद के बगल मे थाना लुन्ड्रा हाल मुकाम गोधनपुर थाना गांधीनगर का होना बतया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाशी लेने पर झोला मे रखे हुए कुल 115 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन किमती अनुमानित 57000/- रुपये जप्त किया गया।

ऑपरेशन विश्वास के तहत अपराधियों में खौफ और आमजनों में पुलिस कार्रवाई का मजबूत भरोसा ज़माने के लिए सरगुजा एसपी विजय अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक अश्वनी दीवान, आरक्षक अनिल परिहार, ऋषभ सिंह, देवेंद्र पाठक पूरी कार्रवाई को सफलता पूर्वक अंजाम दिए।

Exit mobile version