Vote buying: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जो चुनावी घोषणा पत्र जारी हो रहे हैं। उनमेें किए जाने वाले वादों को देखते हुए उन्हें चुनावी प्रलोभन पत्र कहा जाना चाहिए।
वोट कबाडऩे के लिए सभी वोटों की खुलेआम बोली लगा रहे हैं। कोई महिलाओं को दो हजार रुपए महीना देने की बात कर रहा है तो कोई इक्कीस सौ रुपए देने का सब्जबाग दिखा रहा है।
बुजुर्गों को भी पांच हजार रुपए महीना पेंशन दिए जाने की घोषणा की जा रही है। वोटों की खरीद फरोख्त का यह खुला खेल बेधड़क चल रहा है। बढिय़ा फॉर्मूला है, पैसा फेंको तमाशा देखो।