online study in corona period का प्रेरक उदाहरण
नई दिल्ली /नवप्रदेश। कोरोना काल में ऑनलाइन (online study in corona period) पढ़ाई कैसे हो रही है, इसको बखूबी पेश कर रही है यह तस्वीर। नेटवर्क प्राब्लम (network problem) के कारण छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई (online study in corona period) करने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
तस्वीर मेंं दिख रही ये लड़की आदिवासी (tribal girl study in jungle) है, जो 12वीं के बाद एमबीबीएस की एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रही है। गांव में नेटवर्क नहीं होने (network problem) के कारण यह आदिवासी लड़की (tribal girl study in jungle) अपने गांव की पहाड़ी पर स्थित जंगल में बैठकर 12 घंटे पढ़ाई करती है। लड़की केे भाइयों ने जंगल में इस लड़की के लिए एक झोपड़ी बना दी है, जिस पर तिरपाल डली हुई। इसी झोपड़ी मेंं बैठकर वह अपनी तपस्य कर रही है।
भाइयों ने झोपड़ी के आसपास नाली भी खोद रखी है ताकि बरसात का पानी उसकी झोपड़ी में न जा सके। ये तस्वीर आईआरएस ऑफिसर देवप्रकाश मीणा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर की है। आईआरएस ऑफिसर ने ये फोटो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में पूरी कहानी बयां की है।
यह भी लिखा है कि ये लड़की सुबह के सात बजे से शाम के सात बजे तक जंगल में बनी इस झोपड़ी में अपनी पढ़ाई करती है। धूप हो या तेज बारिश लड़की यहां दिनभर अपनी पढ़ाई में मगन रहती है। इस लड़की ने 12वीं मेंं 98 फीसदी अंक अर्जित किए हैं और और अब एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रही है।