Site icon Navpradesh

Online Property Tax Payment : 46 शहरों में ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स पोर्टल लॉन्च…‘स्वच्छता संगम-2025’ में होगा शुभारंभ…

Online Property Tax Payment

Online Property Tax Payment

Online Property Tax Payment : छत्तीसगढ़ में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग 12 अगस्त को बिलासपुर के बहतराई इंडोर स्टेडियम में ‘स्वच्छता संगम-2025’ का भव्य आयोजन करने जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 46 शहरों के लिए जीआईएस आधारित ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स पोर्टल का लोकार्पण करेंगे, जिससे नागरिक अब घर बैठे संपत्ति कर का भुगतान कर सकेंगे।

इस पोर्टल के जरिये तीन नगर निगम-बिरगांव, भिलाई-चरोदा और धमतरी तथा 43 नगर पालिकाओं में डिजिटल टैक्स पेमेंट(Online Property Tax Payment) की सुविधा उपलब्ध होगी। अधिकारियों का मानना है कि यह कदम स्थानीय स्वशासन के डिजिटलीकरण और कर संग्रहण में पारदर्शिता व तेजी लाने में अहम साबित होगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय 260 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण-2024-25 में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुई स्वच्छता दीदियों का पद-प्रक्षालन कर सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन में राज्यभर से नौ हजार से अधिक स्वच्छता दीदी, महापौर, नगर निकाय प्रतिनिधि, निगम आयुक्त और अधिकारी शामिल होंगे।

‘स्वच्छता संगम’ के तहत राज्य स्तरीय स्वच्छता और शहरी सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता की भी शुरुआत होगी, जिससे नगरीय निकायों को स्वच्छ और स्मार्ट सिटी(Online Property Tax Payment) बनाने की दिशा में प्रोत्साहन मिलेगा।

Exit mobile version