चैंबर ऑफ कॉमर्स लंबे समय से कर रहा है विरोध
रायपुर/नवप्रदेश। Online Knife : ऑनलाइन आर्डर कर धारदार व बटनदार चाकू मंगाने वालों के खिलाफ रायपुर पुलिस की विशेष तस्दीकी अभियान चलाया है, जो आगे भी जारी है। पिछले तीन माह में शहर के 7 थाना इलाकों से कुल 72 लोगों ने ऑनलाइन चाकू मंगवाए हैं। इसमें सबसे चौकाने वाली बात ये है कि ऑनलाइन साइट्स से चाकू मंगवाने वालों में ज्यादातर ही नाबालिग हैं। पुलिस ने सभी 72 लोगों को सूचित कर चाकू जमा कराए गए हैं। अवैध रूप से चाकू रखकर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
ऑनलाइन साईट पर पुलिस की नजर
मगंलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि धारदार हथियार से होने वाली घटनाओं के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल सतर्क है। उन्होंने रायपुर पुलिस के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर अवैध रूप से चाकू लेकर घुमने वालों व बिक्री करने वालों की पतासाजी करने की बात कही है। मंगलवार की तस्दीकी अभियान में अलग-अलग थानों द्वारा लोगों से 72 नग धारदार एवं बटनदार चाकू जमा कराया गया है।
इसके साथ ही आनलाईन शॉपिंग साईट्स जैसे एमेजॉन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शॉपिंग साईट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर नजर रखकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। पुुलिस का कहना है कि उनकी ये कार्यवाई इसलिए किया जा रहा है, ताकि शहर में चाकूबाजी की घटनाओं को रोका जा सके।
तकनीकी माध्यम से तैयार की गई सूची
रायपुर पुलिस को तकनीकी माध्यमों से पता किया कि रायपुर रहवासियों ने विगत 3 महीने में ऑनलाइन साइट्स जिसमें फ्लिप्कार्ट एवं अमेजन प्रमुख है, इस साइट्स के माध्यम से आर्डर देकर धारदार सहित बटनदार चाकू (Online Knife) मंगाए है। इस सूचान पर पुलिस तुरंत एक्शन में आए और चाकू मंगवाने वालों की एक सूची तैयार की। सूची में नामित व्यक्तियों की रायपुर पुलिस द्वारा तस्दीकी अभियान प्रारंभ की गई है। जिसके तारतम्य में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा सूची के अनुसार अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत लोगों को थाना बुलाकर तस्दीक की जा रहीं है। चाकू खरीदने वालों में कुछेक लोग ऐसे थे जो अपने घर के किचन या अन्य उपयोग के लिए खरीदे है, पुलिस उस बारे में लिखित में जानकारी ली जा रही हैं।
लोगों ने तहे दिल से की सराहना
सूची के अनुसार चाकू मंगवाने वाले और उसके परिवार वालों को थाने बुलाया। उन्हें ये जानकारी दी कि उनके घर के सदस्यों ने चाकू मंगवाया। तब रायपुर पुलिस के इस अभियान की परिजनों एवं अन्य लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की है। रायपुर पुलिस द्वारा इस बात से उन्हें अवगत कराने पर परिजनों द्वारा रायपुर पुलिस को धन्यवाद दिया गया है। अवैध रूप से धारदार व घातक चाकू की खरीदी-बिक्री करने वालों के साथ ही आनलाईन शॉपिंग साईट जैसे एमेजॉन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शॉपिंग साईट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर रायपुर पुलिस द्वारा लगातार नजर रखीं जा रहीं है।
पुलिस की अपील
रायपुर पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि वे आनलाईन शॉपिंग साईट्स से बटनदार, धारदार व घातक चाकू/गुप्ती जैसे अन्य हथियार न मंगाये। चाकूबाजों के संबंध में जानकारी देकर रायपुर पुलिस का सहयोग करें। इस तरह शहर को ऐसी घटनाओं से मुक्त किया जा सकेगा। रायपुर पुलिस आम जनता के लिए सदैव मुस्तैद व तत्पर है। रायपुर पुलिस का धारदार हथियार के विरूद्ध चलाया जा रहा तस्दीकी अभियान लगातार जारी रहेगा।
चैंबर लंबे समय से कर रहा है विरोध
आपको बताते चले कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने ऑनलाइन साईट्स पर धारदार व घातक चाकू (Online Knife) सहित नशीली सामानों की बिक्री को लेकर लंबे समय से विरोध कर रहे थे। प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल 25 नवंबर को कलेक्टर सौरभ कुमार को सीएम भूपेश बघेल के नाम से बकायदा ज्ञापन भी सौंपा था।