Site icon Navpradesh

Online Job Scam : बैंक खाते में पहले 150 रुपये भेजकर जीता भरोसा, फिर आइआइटी छात्र से ठगे पांच लाख

Online Job Scam

Online Job Scam

ऑनलाइन नौकरी (Online Job Scam) का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक आईआईटी (IIT Kanpur) के पीएचडी छात्र से पांच लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने पहले यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कर उसका स्क्रीनशॉट भेजने पर छात्र के खाते में 150 रुपये ट्रांसफर किए, फिर टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सएप (WhatsApp) के माध्यम से उसे अलग-अलग ग्रुप में जोड़कर निवेश (Online Investment Fraud) के नाम पर पूरी रकम हड़प ली। यह मामला उत्तर प्रदेश कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने पीड़ित छात्र की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुर्ग जिले का छात्र बना शिकार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का रहने वाला ए. शिवनाग शर्मा, जो आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur PhD Scholar) में पीएचडी कर रहा है, साइबर ठगी का शिकार हुआ। छात्र ने पुलिस को बताया कि 10 सितंबर को उसे एक अज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group) में जोड़ा गया। ग्रुप में खुद को एचआर (HR Executive) बताने वाली कुछ महिलाओं ने उसे “पार्ट टाइम जॉब (Part-Time Job Offer)” का ऑफर दिया। उन्होंने दावा किया कि वह रोजाना तीन से दस हजार रुपये तक कमा सकता है। इसके लिए उसे यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) को सब्सक्राइब कर स्क्रीनशॉट भेजने का टास्क दिया गया। जब उसने ऐसा किया, तो उसके बैंक खाते में 150 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए इसी से उसका भरोसा जीत लिया गया।

टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर शुरू हुई ठगी

इसके बाद पीएचडी छात्र को एक टेलीग्राम ग्रुप (Telegram Investment Group) में जोड़ दिया गया। वहां उससे 25 टास्क पूरे करने को कहा गया और शुरुआत में दो हजार रुपये निवेश करने को कहा गया। टास्क पूरा करने पर ठगों ने कहा कि यदि वह और निवेश करेगा तो ज्यादा मुनाफा मिलेगा। धीरे-धीरे उन्होंने छात्र से 5 हजार, फिर 50 हजार रुपये तक जमा करा लिए। कुछ समय बाद उसे एक नए ग्रुप में ट्रांसफर किया गया, जहां 1.40 लाख रुपये और निवेश करने को कहा गया। जब छात्र ने यह रकम भी दे दी, तो ठगों ने कहा कि उसकी गलती से ग्रुप का अकाउंट फ्रीज हो गया और उसे अनफ्रीज कराने के लिए 3.10 लाख रुपये और देने होंगे।

दोस्तों से उधार लेकर दी पूरी रकम

विश्वास में आकर छात्र ने अपने दोस्तों से उधार लेकर 3.10 लाख रुपये और जमा कर दिए। इसके बाद ठगों ने सभी ग्रुप डिलीट कर दिए और मोबाइल नंबर बंद कर दिया। जब संपर्क नहीं हुआ, तो छात्र को एहसास हुआ कि वह एक बड़े ऑनलाइन ठगी गिरोह (Cyber Fraud Gang) का शिकार हो गया है।

कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि पीड़ित छात्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि “साइबर ठगों ने बेहद सुनियोजित तरीके से छात्र का भरोसा जीता और फर्जी निवेश योजना के तहत उससे बड़ी रकम ऐंठ ली। पुलिस अब ठगों के मोबाइल नंबर, बैंक ट्रांजैक्शन और वॉलेट ट्रेस कर गिरोह की पहचान में जुटी है।

Exit mobile version