Site icon Navpradesh

Online fraud: आर्डर की जानकारी मांगने लगाया कस्टमर केयर में कॉल, महिला के खाते से 2 लाख…

Online fraud, call in customer care seeking order information, 2 lakh from woman's account,

online fraud

-एसबीआई खाते से अलग-अलग कर कुछ ही देर में 2 लाख 4477 हजार रुपये निकाल लिया

रायपुर। Online fraud: कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर आर्डर संबंधीत जानकारी मांगने पर महिला हुई ऑनलाईन ठगी का शिकार हो गई। आरोपी ने महिला के खाते से 2 लाख 4477 खाते से निकाल लिया। घटना की रिपोर्ट राजेन्द्रनगर थाने में दर्ज करायी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार सांई विहार कालोनी गुरुद्वारा के पास महावीरनगर निवासी पायल जैन 31 वर्ष पति विशाल जैन ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थिया अपने घर पर ही बुटीक का काम करती है। 29 अप्रैल को गुगल पर जीओ मार्ट का नंबर सर्च किया जिसके बाद दिए नंबर 8697754085 पर कॉल करने पर मोबाईल फोन धारक ने जीओ कस्टमर केयर का हेल्फलाईन नंबर 9674724196 दिया।

इस नंबर आर्डर (Online fraud) संबंधीत बात करने पर उसने एनिडेस्क एप भेजकर मोबाईल की सारी जानकारी प्राप्त कर ली तथा एसबीआई खाते से अलग-अलग कर कुछ ही देर में 2 लाख 4477 हजार रुपये निकाल लिया। घटना की सुचना पर पुलिस ने अज्ञात मोबाईल नंबर के आधार पर आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Exit mobile version