Site icon Navpradesh

Online Betting App Anna Reddy Panel : रायपुर पुलिस ने किया खुलासा, 5 अंतर्राज्यीय सटोरिए दिल्ली से गिरफ्तार

Online Betting App Anna Reddy Panel :

Online Betting App Anna Reddy Panel :

6 महीने में 10 प्रकरणों से 110 करोड़ के लेनदेन का मिला हिसाब अब तक कुल 67 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर/नवप्रदेश। Online Betting App Anna Reddy Panel : ऑनलाइन सट्टा और बैटिंग एप अन्ना रेड्डी पैनल से आइपीएल सट्टा संचालित करते पांच अंतरराज्यीय सटोरियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। इसमें दो आरोपित नेपाल के हैं। वहीं तीन अन्य मप्र, उप्र और छत्तीसगढ़ के हैं। सटोरिए दिल्ली में बैठकर अन्ना रेड्डी आर-555 आइडी पैनल से आइपीएल क्रिकेट मैच का संचालन कर रहे थे।

सटोरिए दिल्ली में फ्लैट किराये से लेकर कर रखा था। इनके कब्जे से कब्जे चार लैपटाप, 15 मोबाइल फोन, चार चेकबुक, छह पासबुक, 22 एटीएम कार्ड, कैल्कुलेटर और वाईफाई राउटर जब्त किया गया है। चार लाख का सामान जब्त किया गया है। एक आरोपित पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ के आधार पर दिल्ली में रेड कार्रवाई की। जब्त लैपटाप और फोन में करोड़ों रुपये के लेन-देन की जानकारी पुलिस के हाथ लगी है।

प्राप्त बैंक खातों के राशियों को होल्ड/फ्रीज कराने के लिए बैंकों को पत्र लिखा गया है। पुलिस ने रोहित क्षेतीजा निवासी सिंधी कालोनी जिला नरसिंहपुर (मप्र), रविशंकर सिंह गोंड निवासी उदयपुर थाना मनियर जिला बलिया (उप्र), जीब नारायण पांडेय निवासी छत्रदेव थूला पोखरा थाना संधी खर्क जिला हरगाखांची नेपाल, शुभम निषाद निवासी न्यू हास्पिटल कालोनी थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम (छग), ईस्सोरी प्रसाद पांडेय निवासी पीपरा जिला कपिल बस्ती नेपाल, हाल पता – मौली कांपलेक्स मौली जागरा चंडीगढ़ को पकड़ा है।

किराए में फ्लैट लेने के बहाने रेकी

पुलिस को जब सूचना मिली कि दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट के एक फ्लैट में सट्टा संचालित हो रहा है। पुलिस ने उसी अपार्टमेंट में फ्लैट किराए पर लेने की योजना बनाकर सभी फ्लैट की रेकी कर रहे थे। प्रत्येक व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। पूरे लोगों की उपस्थिति होते ही फ्लैट में रेड कार्रवाई कर पकड़ा गया। कार्रवाई के दौरान फ्लैट में कुल पांच व्यक्ति उपस्थित थे, जो लैपटाप और मोबाइल फोन से सेटअप तैयार कर आनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे।

10 प्रकरण में 67 सटोरिए गिरफ्तार

Exit mobile version