रायपुर/नवप्रदेश। देश मे Covid Vaccination के एक साल पूरे होने पर भाजपा ने सोमवार को मीडिया के सामने लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इस प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता अजय चंद्राकर, मीडिया विभाग के वरिष्ठ सदस्य केदार गुप्ता, नरेश गुप्ता, अनुराग अग्रवाल उपस्थित थे।
वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने देशभर में किये गए टीकाकरण पर केंद्र सरकार की सराहना के साथ ही राज्य सरकार पर निशाना साधा है।
अजय चंद्राकर ने कहा कि 16 जनवरी 2021 को टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। टीकाकरण के लिहाज से पीएम मोदी ने देश के डॉक्टर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स से टीकाकरण की शुरुआत कर एक मिसाल कायम किया, जिसे पूरी दुनिया ने माना है।
चंद्राकर ने कहा कि कोरोना की जब पहली लहर आई तब किसी को इससे निपटने का तरीका नहीं पता था। देश का एक वर्ग सिर्फ इसकी आलोचना करता था, लेकिन सारी आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए भारत ने एक कीर्तिमान बनाया। 66 करोड़ लोगों का पूर्ण वैक्सीनेशन हो चुका है। ग्रामीण इलाकों में 99 करोड़, फ्रंट लाइन, 60 से ऊपर वालों को बूस्टर डोज 11 करोड़ , 15 से 18 साल वालों को 10 दिनों में 3 करोड़ वैक्सीन लगा है।
राज्य सरकार पर निशाना
राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि कोरोना पर देशभर में इकलौती छत्तीसगढ़ सरकार ही है जिसने सेस लगाया। जिसमे एक हज़ार करोड़ की वसूली हुई। उन्होंने कहा कि कोविड के मामले में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने सुपरस्प्रेडर का काम किया है। रोड सेफ़्टी टूर्नामेंट पूरे देश में किसी राज्य ने नहीं कराया तब छत्तीसगढ़ में कराया गया। प्रदेश के सीएम सहित कई मंत्री असम दौरे पर गए। आक्सीजन प्लांट के मेंटनेंस के लिए भी इस सरकार के पास पैसे नहीं है। केवल कर्ज लेकर उत्तरप्रदेश के चुनाव में पैसा बहाया जा रहा है और अपने आकाओं को खुश किया जा रहा है।
कांग्रेस ने याद दिलाया टीके का गोल निशान
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के पत्रकारवार्ता को कांगेस ने भाजपा की हताशा का परिणाम बताया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अजय चंद्राकर ऐसा जता रहे जैसे देश की जनता को टीका करवा कर मोदी सरकार ने अहसान किया है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता को महामारी से बचाना हर सरकार को दायित्व होता है। मोदी सरकार के पहले आजादी के बाद की सभी सरकारों ने आवश्यकता के अनुरूप मुफ्त टीकाकरण करवाया था। छोटी माता, चेचक खसरा, पोलियों, हैजा बीसीजी, आदि के टीके और ड्राप पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकारों के जमानें में देश की जनता को घर-घर जाकर मुफ्त लगवाया गया।
संचार प्रमुख शुक्ला ने कहा कि अजय चंद्राकर अपने बायें हाथ के कन्धे के नीचे देखेंगे जो गोल सा निशान है वह किसी न किसी कांग्रेस की सरकार ने मुफ्त में लगवाया गया टीका था जिसके कारण उनका टीबी, कूकुर खांसी, हैजा, पोलियो, की बीमारी से बचाव हुआ है।
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार ने कोविड के टीके को लगवाने के पहले देश की जनता को कितना परेशान किया किसी से छिपा नहीं है। कभी राज्यों से कहा गया वैक्सीन खरीदकर लगवाओं कभी जनता से पैसे लेकर वैक्सीन लगाने की नीति बनाई गयी। वेक्सिनेशन शुरू करने में केंद्र की मोदी भाजपा की सरकार ने बाधाएं डालकर देर कराई। जब भाजपा शासित राज्यों को वेक्सीन की खेप पर खेप पहुँच रही थी तब छत्तीसगढ़ को वेक्सीन के लिए तरसना पड़ रहा था। जब 18 से 45 आयुवर्ग के लोगों के वेक्सिनेशन का भार राज्यों पर डाला गया तब पैसा देने के बाद भी छत्तीसगढ़ को पर्याप्त मात्रा में वेक्सीन नहीं दी जा रही थी। देशव्यापी विरोध के बाद मुफ्त टीकाकरण शुरू हुआ। भाजपा वैक्सीन को अहसान बताने की कोशिश न को यह देश की जनता का अधिकार है और सरकार जनता के टैक्स के पैसे से इसे लगवा रही है।