Site icon Navpradesh

One year of Bhupesh Government: सीएम का केंद्र पर बड़ा हमला, मोदी व शाह…

one year of bhupesh government, chief minister bhupesh baghel, attack modi government, navpradesh,

one year of bhupesh government

 रायपुर/नवप्रदेश। भूपेश सरकार (one year of bhupesh government) ने मंगलवार 17 दिसंबर को एक साल पूरा कर लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री (chief minister bhupesh baghel)  अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही  केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे (attack modi government) ।

नोटबंदी, जीएसटी से लेकर नागरिकता संशोधन बिल (कैब) व एनआरसी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने (chief minister bhupesh baghel) कहा कि कैब पर ये हाल है तो एनआरसी लागू हुआ तो लोगों को अमित शाह व मोदी कहां भेजेंगे। बघेल ने कहा कि आज केंद्र की भाजपा सरकार पूरे देश के सामने बड़ी चुनौती है।

इनका काम लाेगों को बरगलाने का है, आग लगाने का है। देश में छात्रों पर हमले हो रहे हैं। सरकार (one year of bhupeh government) के एक साल के कामकाज की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग मान रहा है कि यह सरकार उसकी है। जबिक केंद्र पर बरसते हुए (attack modi government) उन्होंने कहा कि मोदी सरकार काटने व बांटने वाली है।

मुख्यमंत्री की बड़ी बातें

सर्जिकल स्ट्राइक की बदौलत आए सत्ता में

ऐसे गिनाईं अपनी सरकार की उपलब्धियां

देशभर में हो रही छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा

हर वर्ग को लग रहा यह उनकी है सरकार

आदिवासियों की जमीन वापसी का काम सिर्फ छत्तीसगढ़ में

हमारे काम में अड़ंगे डाल रही भारत सरकार

प्रदेश भाजपा पर भी ली चुटकी, कहा 1500 गोठान बन गए, और ये पूछते हैं कि पैसा कहां गया

झारखंड में बोले सीएम बघेल- कांग्रेस निभाती है हर वादा

Exit mobile version