Aaj Bebaak: पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर ने एक बार फिर बड़ा बोल बोला है। अमेरिका प्रवास के दौरान उसने शेखी बघारते हुए भारत को परमाणु बम की धमकी दी है और कहा है कि हम तो डूबेंगे सनम आधी दुनिया को ले डूबेंगे। ऐसी बात कोई अव्वल दर्जे का अहमक ही कर सकता है।
वैसे असीम मुनीर ने नजीर भी गजब की दी है। उसका कहना है कि भारत एक चमचमाती हुई मर्सिडीज है और पाकिस्तान कबाड़ भरा ट्रक है। दोनों में टक्कर होगी तो किसका ज्यादा नुकसान होगा? पाकिस्तान को खटारा ट्रक बताकर मुनीर ने अपने ही मुल्क की मिट्टी पलीत कर दी है।