रायपुर/नवप्रदेश। World Environment Day: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज पूरे देश में वृक्षारोपण किया जा रहा है। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महानदी भवन (मंत्रालय) में वृक्षारोपण किया गया।
आज मंत्रालय में विभिन्न विभागों द्वारा मानूसन से पहले वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपने घरों में और आस-पास पौधा लगाने और पौधों को जीवित रखने की जिम्मेदारी लेने की अपील की। आने वाले मानसून में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें और अपने घर, आसपास के परिवेश, गांव और शहरों और जंगलों को खूब हरा-भरा बनाएं।
इस अवसर पर देवेंद्र भारद्वाज विशेष सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग सी तिर्की, संयुक्त सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग एवं सचिव छत्तीसगढ़ मंत्रालय कर्मचारी संघ कांति सूर्यवंशी एवं आवास पर्यावरण विभाग के समस्त स्टाफ ने मंत्रालय परिसर में वृक्षारोपण किया।