राशन-कार्ड बनवाने के लिए डायल करना होगा टोल फ्री नंबर 14545
रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मितान योजना का विस्तार कर दिया। श्री बघेल ने आज ट्वीट के माध्यम करते हुए बताया कि अब डायल टोल फ्री नंबर 14545 के माध्यम से घर बैठे ही राशन कार्ड बनाए जा सकेंगे। टोल फ्री नंबर 14545 से नागरिकों को पहले भी सुविधाएं मिल रही थी अब और सुविधाओं को जोड़ा गया है।
श्री बघेल ने कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ अब लोगों को घर बैठे मिलने लगा है। पहले मितान योजना के तहत घर-घर जाकर उन्हें जरूरी दस्तावेज पहुंचाए जाते थे अब डायल टोल फ्री नंबर 14545 के माध्यम से राशन-कार्ड भी बनाया जाएगा। उनको घर बैठे ही योजनाओं का लाभ मिलेगा। नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं में और विस्तार होगा।