Site icon Navpradesh

OMG : पत्नी पर डालता था अवैध संबंध बनाने का दबाब, इनकार करने पर पहले जान से मारा, फिर कढ़ाई में उबाला

OMG,

सिंध, नवप्रदेश। पाकिस्तान के रूह कांपने वाली घटना सामने आई है। एक पति ने अपनी पत्नी को पहले तकिए से मुंह दबा (OMG) दिया। उसके बाद अपनी बीवी को बड़ी से कढ़ाई में डालकर तल दिया और फिर उसे तल दिया। इस घटना को जिसने भी सुना  वो इस घटना के उपर विश्वास नहीं कर पाया।

बुधवार को सिंध पुलिस ने नरगिस नाम की महिला का शव एक बड़ी से कड़ाही में पाया। ये शव एक निजी स्कूल के रसोई घर में पड़ा हुआ (OMG) था।

पुलिस के अनुसार महिला का शौहर आशिक बाजौर एजेंसी का रहने वाला था और स्कूल में चौकीदार के रूप में काम करता था और स्कूल में ही सर्वेंट क्वाटर में रहता था। ये स्कूल पिछले 9 महीने (OMG) से बंद था।

पुलिस ने कहा कि पीड़िता की 15 साल की बेटी ने उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी। तब तक आशिक नाम का ये हैवान अपने तीन बच्चों के साथ भाग चुका था। एजेंसी के अनुसार एसएसपी अब्दुर रहीम शेराजी ने कहा कि पुलिस ने बाकी तीन बच्चों को अपने पास सुरक्षित रखा है। इस घटना को देखकर बच्चे बेहद खौफजदा हैं।

SSP ने कहा कि पुलिस मृतक को मेडिको-लीगल औपचारिकताओं के लिए जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर ले गई है। पुलिस ने कहा है कि प्राथमिक जांच और बच्चों के बयान से पता चला है कि इस हत्यारे ने तकिये से अपनी पत्नी का मुंह दबाकर पहले उसे मार डाला। इसके बाद बच्चों के सामने ही महिला का शब एक बड़े से कड़ाही में डाला और उसे उबालना शुरू कर दिया। इस दौरान महिला की एक टांग शरीर से अलग हो गई। इस शख्स ने ऐसा क्यों किया इसकी जानकारी अबतक सामने नहीं आ पाई है।

हालांकि, यह अनुमान लगाया गया था कि पति ने अपनी पत्नी को अवैध संबंधों में शामिल होने के लिए मजबूर किया था लेकिन पत्नी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसके शौहर ने ये खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Exit mobile version