भुवनेश्वर/नवप्रदेश। ओडिशा (odisha train derail) में गुरुवार की सुबह ही बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां एक ट्रेन पटरी (train derail) से उतर गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओडिशा (odisha train derail) में मुंबई- भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (lokmanya tilak express) पटरी से उतर गई। कटक के पास हुए इस हादसे में करीब 40 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं । इनमें 5 से ज्यादा की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को समीपस्थ अस्पताल में भर्ती किया गया है।
भाजपा सांसद स्वामी बोले- नोटों पर छापी जाए देवी लक्ष्मी की तस्वीर, जानें वजह
धुंध की वजह से आगे चल रही मालगाड़ी से टकराकर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (lokmanya tilak express) पटरी (train derail) से उतर गई। ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए जिसमें 40 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। इनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बहरहाल कोहरे की वजह से एक बार फिर हुए इस हादसे ने रेलवे के उस दावे पर सवाल खड़े कर िदए है, जिसमें पिछले कुछ वर्षों से कहा जा रहा है कि कोहरे मंे विजिबिलिटी की पर्याप्त सुविधा के लिए अत्याधुनिक तकनीक इस्तेमाल की जाएगी।