Site icon Navpradesh

Odisha Train Accident: क्या बागेश्वर बाबा को पहले से थी ओडिशा ट्रेन हादसे की जानकारी?

Odisha Train Accident: Did Bageshwar Baba already know about the Odisha train accident?

Odisha Train Accident

नई दिल्ली। Odisha Train Accident: क्या बागेश्वर बाबा को पहले से थी ओडिशा ट्रेन हादसे की जानकारी? ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को एक भयानक ट्रेन हादसा हो गया। इसमें 288 लोगों की जान चली गई थी। 1100 से ज्यादा घायल हो गए। इस हादसे को लेकर बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान चर्चा में आ गया है। ऐसी घटनाओं के संकेत पहले से ही मिल रहे हैं। लेकिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दावा किया है कि घटना को जानना और उससे बचना दो अलग-अलग बातें हैं।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री से पूछा गया कि क्या बालासोर जैसे हादसों के बारे में पहले से पता होता है। इस पर धीरेंद्र घटनाओं के कुछ संकेत देते हैं। इसे जानना और टालना अलग बात है। बागेश्वर बाबा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जानते थे कि महाभारत होगी लेकिन दोबारा होने से नहीं रोक सके। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

नेटिजेंस ने बागेश्वर बाबा को ट्रोल किया

बाबा बागेश्वर उर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कुछ महीनों से अपने चमत्कारों के लिए पूरे देश में मशहूर हैं। वे एक पर्ची लेने और हर किसी के अतीत में झाँकने का दावा करते हैं। कई बार इन्हें भविष्य बताते हुए भी देखा जाता है। हालांकि, धीरेंद्र शास्त्री बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर अपने दावों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।

नेटिज़ेंस पूछ रहे हैं कि जब बाबा के पास भविष्य देखने की शक्ति थी तो उन्होंने बालोसर ट्रेन दुर्घटना को क्यों नहीं रोका। या फिर हादसे की पहले से जानकारी क्यों नहीं दी गई ताकि हादसे को टाला जा सके। इसी तरह धीरेंद्र शास्त्री से भी लोग कई तरह के सवाल कर रहे हैं।

विरोधियों ने लक्ष्य हासिल कर लिया

बाबा बागेश्वर के इस दावे पर विरोधियों ने निशाना साधा है। कांग्रेस नेता उदित राज ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘अगर बड़ी घटनाओं के संकेत थे तो ट्रेन हादसे के बारे में क्यों नहीं बताया? बाबा बागेश्वर राजनीति करते हैं और उनका एजेंडा हिंदू राष्ट्र है। उदित राज ने आरोप लगाया कि बाबा बागेश्वर का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है और वह राजनीति कर रहे हैं।

Exit mobile version