Site icon Navpradesh

Odisha Train Accident: रेलवे विभाग का बड़ा फैसला; बिना टिकट यात्रियों को भी मिलेंगे 10 लाख…

Odisha Train Accident: Big decision of Railway Department; Passengers without tickets will also get 10 lakhs.

Railway Minister Ashwini Vaishnaw

-जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को तत्काल मुआवजा मिलेगा

नई दिल्ली। odisha train accident: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर में 288 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 1000 से अधिक घायल हो गए। इस हादसे के बाद भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने इस हादसे में मरने वाले सभी यात्रियों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का फैसला किया है। रेलवे ने कहा है कि बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को भी रेलवे की तरफ से 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।

बिना टिकट देखे मुआवजा दिया जाएगा

इस बारे में और जानकारी देते हुए रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट से मिले आदेश की पृष्ठभूमि में रेलवे ने सभी मृतक यात्रियों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने का फैसला किया है। रेलवे अधिकारियों ने कहा बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को भी मुआवजा मिलेगा।

रेलवे से 10 लाख की सहायता

रेल मंत्रालय ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के वारिसों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख और मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के वारिसों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपने-अपने राज्यों में पीडि़त परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की है।

Exit mobile version