Site icon Navpradesh

odisha train accident: एक लाश ने अचानक पकड़ लिया बचावकर्मी का पैर और…! दर्दनाक कहानी

odisha train accident: A dead body suddenly caught the leg of the rescuer and…! painful story

odisha train accident

बालासोर। odisha train accident: ओडिशा में शुक्रवार (2 जून) को भयानक ट्रेन हादसा हो गया। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई थी। कई शवों को घटनास्थल से लाया गया और पास के एक स्कूल के कमरे में रखा गया। इसी दौरान एक बचावकर्मी कमरे में गया और उसी दौरान एक शव ने उसका पैर पकड़ लिया। पूरा मामला चौंकाने वाला था।

इसके बाद रेस्क्यू टीम ने बहादुरी से 35 वर्षीय रोबिन नाया को शवों के बीच से ढूंढ निकाला। उसके दोनों पैर टूट गए और उन्हें मृत समझकर वहां लाया गया। जैसे ही रॉबिन के जिंदा होने का पता चला, उसे अस्पताल ले जाया गया और इलाज शुरू कर दिया गया।

सदमे से 40 लोगों की मौत…

ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद अब रेलवे की पूछताछ और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कुछ और ही बातें सामने आ रही हैं। रेलवे पुलिस, जो अब दुर्घटना की जांच कर रही है। 40 लोगों के शरीर पर कोई चोट नहीं पाई गई और उनकी मौत सदमे से हुई मानी जा रही है। इस ट्रेन हादसे में 278 लोगों की मौत हुई थी और करीब 1200 लोग घायल हुए थे।

Exit mobile version