Site icon Navpradesh

पेपर 1 की जगह आया पेपर 2 एमबीबीएस की परीक्षा रद्द, यूनिवर्सिटी…

obstetrics and gynecology mbbs paper, cancel mbbs final year exam, paper one exam cancel, ayush university chhattisgarh, navpradesh,

obstetrics and gynecology mbbs paper cancel

रायपुर/नवप्रदेश। ऑब्स्टेट्रिक्स (obstetrics and gynecology mbbs paper cancel) एंड गायनेकोलॉजी विषय के एमबीबीएस (mbbs final year exam) अंतिम वर्ष भाग दो के पेपर 1 की परीक्षा (paper one exam cancel) सोमवार को रद्द कर दी गई। सोमवार को पंडित दीनदयाल स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय (ayush university chhattisgarh) , छत्तीसगढ़ की ओर से इस संबंध की अधिसूचना जारी की गई।

पढ़ें छत्तीसगढ़ बजट का पूरा कवरेज : सीएम बघेल ने बजट में किसान, युवाओं के लिए किए ये बड़े ऐलान

पढ़ें छत्तीसगढ़ बजट का पूरा कवरेज : बजट में महिला बालविकास व शिक्षाकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा

पढ़ें छत्तीसगढ़ बजट का पूरा कवरेज : बजट में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व सिंचाई के लिए बड़ा पैकेज

पढ़ें छत्तीसगढ़ बजट का पूरा कवरेज :तकनीकी शिक्षा में आगे बढ़ेंगे प्रदेश के युवा, खुलेगी रोबोटिक प्रयोगशाला, बजट में…

इसकी वजह भी चौंका देने वाली है। परीक्षा लेने वालों केे हाथ पर्चा दूसरे ही विषय का आ गया। अब इस पेपर की परीक्षा 4 मार्च, 2020 को होगी। इस संबंध की अधिसूचना आयुष विश्वविद्यालय की ओर से जारी कर दी गई है।

इस परीक्षा से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ऑब्स्टेट्रिक्स (obstetrics and gynecology mbbs paper cancel) एंड गायनेकोलॉजी में एमबीबीएस (mbbs final year exam) अंतिम वर्ष भाग दो का पेपर 1 (paper one exam cancel)  की परीक्षा सोमवार को आयोजित होनी थी, लेकिन उन्हें इसी विषय, वर्ष वे सेमेस्टर का पेपर 2 का पर्चा मिल गया। इसकी सूचना उच्च स्तर पर दिए जाने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई। इस मामले में यूनिवर्सिटी के जिम्मेदार अधिकारी कुछ बोलने से बचते नजर आ रहे हैं।

एनवेलप सही लिखा था पर्चे का नाम

सूत्रों की मानें तो यह चूक यूनिवर्सिटी (ayush university chhattisgarh) की ओर से होने की बात सामने आ रही है क्योंकि जिन्हें हॉल में परीक्षा लेने की जिम्मेदारी दी गई थी उनके हाथ में आए एनवेलप पर तो संबंधित विषय का पेपर 1 ही लिखा था। लेकिन ऐनवेलप खोलने पर पता चला कि अंदर पेपर 1 नहीं बल्कि पेपर 2 है। सूत्रों ने बताया कि उक्त विषय केे दो पेपर होते हैं-पेपर 1 व पेपर 2। सोमवार को परीक्षा पेपर 1 की थी, लेकिन पर्चा पेपर 2 का मिला।
बड़ा सवाल : जब एग्जाम हॉल में पेपर 2 खुल चुका है तो क्या उसकी परीक्षा प्रभावित नहीं होगी।

परीक्षा यूनिवर्सिटी कंडक्ट कराती है। इससे मेरा कोई वास्ता नहीं है। मुझे इस मामले की जानकारी भी नहीं है, पता करता हूं।
-डॉ एसएल आदिले, संचालक चिकित्सा शिक्षा

वीसी ने रिसीव नहीं किया कॉल

मामले पर नव प्रदेश द्वारा आयुष विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ के वीसी डॉ. एके चंद्राकर से बात किए जाने की कोशिश किए जाने पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

Exit mobile version