भिलाई। O P Jindal University Raigarh organized Leadership Summit in Bhilai: ओपी . जिंदल यूनिवर्सिटी, रायगढ़ के कुलपति डॉक्टर R . D. Patidar का व्याख्यान ज्वलंत विषय “Integrating Artificial intelligence and Digital learning in School education “ के ऐप्लिकेशन व usages पर , भिलाई के Hotel Central Park के सेमिनार हॉल में संध्या के समय दिनांक 19/4/2025 को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर दुर्ग भिलाई के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूल के 35 से अधिक Principals शामिल हुए ।
डॉक्टर. Patidar के द्वाराAI के एजुकेशन Industry में छात्रों व शिक्षकों के बेहतर अध्ययन व अध्यापन में किए जा रहे प्रयासों पर जानकारी साझा की गई । कुलपति महोदय द्वारा दी गई उपयोगी जानकारी को सभी उपस्थित प्राचार्यों द्वारा सराहा गया , तथा जिंदल यूनिवर्सिटी , रायगढ़ के मर्गदर्शन में अपने शिक्षकों को upgrade करने को लेकर विचार विमर्श किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन असोसीयट रेजिस्ट्रार गुरमीत सिंह विज व नवीन उपाध्याय , Asst. Director , (admission )के द्वारा किया गया ।
विदित हो कि यूनिवर्सिटी के द्वारा छात्रों व उनके उनके पेरेंट्स के मार्कदर्शन के लिए रायपुर स्थित पंडरि के श्याम प्लाज़ा कॉम्प्लेक्स में सिटी इन्फ़र्मेशन सेंटर का संचालन भी किया जा रहा है , जहां पहुँच कर वे यूनिवर्सिटी के courses व counselling सम्बंधित जानकरियाँ ले सकते है ।