मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज फरसाबहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान फरसाबहार, कुनकुरी और मनोरा में नए पोषण पुनर्वास केंद्रों (Nutrition Rehabilitation Center) का शुभारंभ किया। प्रत्येक केंद्र में 10-10 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है। इन तीन नए केंद्रों के उद्घाटन के साथ जशपुर जिले में कुल पोषण पुनर्वास केंद्रों की संख्या 6 हो गई है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कुपोषित बच्चों और उनकी माताओं से बच्चों के स्वास्थ्य और उपचार संबंधी जानकारी ली। बच्चों को पोषण कीट और खेल खिलौने भी प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों का सही पोषण और स्वास्थ्य हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मातृत्व शिशु चिकित्सालय का भी मुआयना किया। यह चिकित्सालय आधुनिक तकनीक और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नवजात शिशुओं, बच्चों और गर्भवती माताओं के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। इसमें ऑपरेशन सहित सभी जरूरी सेवाएं उपलब्ध होंगी।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जिले में मेडिकल कॉलेज, प्राकृतिक चिकित्सा एवं फिजियोथेरेपी केंद्र, शासकीय नर्सिंग कॉलेज और शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। ये सभी प्रयास ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, कमिश्नर नरेन्द्र कुमार दुग्गा, आईजी दीपक कुमार झा, कलेक्टर रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. जात्रा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री का यह दौरा जशपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और बच्चों एवं माताओं के बेहतर पोषण सुनिश्चित करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इन नए पोषण पुनर्वास केंद्रों और मातृत्व शिशु चिकित्सालय से स्थानीय लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से मिल सकेंगी।

