रायपुर। लोकसभा चुनाव में हुई हार को लेकर आज एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने प्रदेश स्तरीय बैठक की। जिसमें मुख्य तौर पर छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री कावासी लखमा मीडिया विभाग के संचालक शैलेश नितिन त्रिवेदी शामिल हुए। लोकसभा चुनाव में हुई हार को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई गई जिसमें लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई को एक अहम जिम्मेदारी दी गई थी, बूथ लेवल से लेकर विधानसभा एवं लोकसभा तक जिसमें कहीं ना कहीं सफलता प्राप्त नहीं हुई है। इस हार के कारण कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो पार्टी के सामने इस्तीफा पेश किया। है उसके मध्य नजर रखते हुए आज छत्तीसगढ़ एनएसयूआई ने एक प्रस्ताव पेश किया है जिसमें प्रदेश पदाधिकारी ,जिला पदाधिकारी, विधानसभा के पदाधिकारी ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और संकल्प लिया है कि राहुल गांधी आने वाले समय में पार्टी के अध्यक्ष होंगे और उन्हीं के नेतृत्व में पार्टी एवं देश आगे बढ़ेगा। आने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने जायजा लिया और प्रदेश में सारे पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष को चुनाव की तैयारी करने को कहा साथ-साथ उन्होंने यह भी कि हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव कराया जाए और एनएसयूआई छात्र संघ चुनाव लडऩे के लिए पूरी तरह से तैयार है।
मंत्री कावासी लखमा ने कहा कि एनएसयूआई कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी है उन्होंने पहले भी बहुत अच्छा काम किया है और मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में भी बहुत अच्छा काम करेगी। इस बैठक में मुख्य तौर पर प्रदेश अध्यक्ष अकाश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला, कोमल अग्रवाल प्रदेश महासचिव अंकित तिवारी, लक्ष्मण कड़ती, प्रतीक सिंह, चमन साहू प्रदेश सचिव प्रीति वैष्णव, पूनम तिवारी जूही यादव, स्वाति रजक, हनी बग्गा, योगेश साहू, राकेश पंकज, विवके यदु, हेमंत पाल, अरुणेश मिश्रा, राहुल बर्मन प्रदेश प्रवक्ता तुषार गुहा, दीपांकर दास गुप्ता जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष विनोद कश्यप, बब्बी सोनकर जिला महासचिव रजत नायडू, संकल्प मिश्रा, निखिल बंजारी जिला सचिव पुष्पेंद्र ध्रुव विधानसभा अध्यक्ष विकास राजपूत, केशव सिन्हा। इस विषय की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता तुषार गुहा ने दी।