NSS National Integration Camp : 7 दिवसीय एनएसएस राष्ट्रीय एकता शिविर का समापन, छत्तीसगढ़ के लोग प्रकृति के नजदीक हैं- प्रो. दवे

NSS National Integration Camp : 7 दिवसीय एनएसएस राष्ट्रीय एकता शिविर का समापन, छत्तीसगढ़ के लोग प्रकृति के नजदीक हैं- प्रो. दवे

बिलासपुर, नवप्रदेश। गुरू घासीदास (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल (म.प्र.), युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित दिनांक 18 से 24 मार्च, 2023 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता शिविर 2023 का समापन दिनांक 24 मार्च, 2023 को सुबह 10.30 बजे रजत जयंती सभागार में (NSS National Integration Camp) हुआ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सौराष्ट्र विश्वविद्यालय, राजकोट गुजरात की पूर्व कुलपति प्रोफेसर नीलांबरी दवे रहीं। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. अमित कुमार सक्सेना ने की। मंचस्थ अतिथियों में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे। शिविर समन्वयक डॉ दिलीप झा ने स्वागत उद्बोधन (NSS National Integration Camp) दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना (मध्य क्षेत्र) भोपाल एवं शिविर के निदेशक श्री ए एस कबीर ने भी अपने विचार रखे।

समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर नीलांबरी दवे ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के इस एकता शिविर से राष्ट्रीयता की भावना जागृत हुई है। राष्ट्रीय एकता शिविर के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को अपनी क्षमताओं के अधिकतम प्रयोग की कला सीखनी का अवसर मिला है।

छत्तीसगढ़ राज्य विशिष्ट है यहां के लोग स्वाभाविक (NSS National Integration Camp) हैं। इस शिविर के जरिए क्षेत्रीय विविधता के साथ राष्ट्रीय एकता प्रखर रूप में प्रतिबिंबित हुई है।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रोफेसर अमित कुमार सक्सेना ने कहा कि शिविर से आप सभी ने जो अनुभव प्राप्त किए हैं उसका जीवन में लाभ उठाएं। इस राष्ट्रीय शिविर ने साबित कर दिया कि भाषा और भौगोलिक सीमाएं बाधाएं नहीं होती हैं।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, मां सरस्वती और बाबा गुरु घासीदास की प्रतिमा तथा विवेकानंद जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। तत्पश्चात् राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत ’उठें समाज के लिए उठें’ की एनएसएस के स्वयंसेवकों ने प्रस्तुति दी। मंचस्थ अतिथियों का नन्हा पौधा भेंट कर एवं एनएसएस बैज लगाकर स्वागत किया गया।

विदित हो कि राष्ट्रीय एकता शिविर में बारह राज्यों के छत्तीस विश्वविद्यालयों से दो सौ एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों द्वारा रंगोली, पोस्टर, स्लोगन, क्विज प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

मंचस्थ अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव ने एवं संचालन डॉ. प्रिंसी मतलानी एवं विकास चंद्रा ने किया। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से पधारे एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, विश्वविद्यालय की विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, शिक्षणकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *