Site icon Navpradesh

एनआरसी की अंतिम सूची से 19 लाख लोग बाहर

nrc, new list, 19 lakh,

nrc

गुवाहाटी/नवप्रदेश। असम के लिए राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (nrc) की अंतिम सूची शनिवार को जारी कर दी गई। नई सूची (new list) में 19 लाख (19 lakh) से अधिक लोगों को जगह नहीं मिल पाई। एनआरसी की सूची में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले 3.30 करोड़ से अधिक आवेदकों में से 3.11 करोड़ से अधिक लोगों को एनआरसी (nrc) की अंतिम सूची में जगह मिली है।

एनआरसी के राज्य समन्वयक प्रतीक हजेला ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा कि एनआरसी की अंतिम सूची में शामिल होने के लिए कुल 3,11,21,004 लोगों को योग्य पाया गया जबकि अपनी नागरिकता के संबंध में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने वाले 19,06,657 लोगों को इस सूची से बाहर रखा गया है।

Exit mobile version