Site icon Navpradesh

NPS-OPS Breaking : बड़ी खबर…! NPS/OPS चयन के आधार पर होगा अब वेतन भुगतान…नहीं होगी कोई कटौती…पढ़े आदेश

NPS-OPS Breaking: Big news…! Salary will now be paid on the basis of NPS/OPS selection… there will be no deduction… read order

NPS-OPS Breaking

रायपुर/नवप्रदेश। NPS-OPS Breaking : प्रदेश में शासकीय कर्मचारियों के लिए OPS यानी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होने के बाद 288271 कर्मचारियों ने OPS का चुनाव किया है वही महज 2272 शासकीय कर्मचारियों ने एनपीएस का चयन किया है वही 8575 कर्मचारी ऐसे हैं जिन्होंने किसी भी प्रकार का विकल्प नहीं चुना है।

शासन ने अब तय किया है कि मार्च 2023 से वेतन भुगतान करते शासकीय कर्मचारी द्वारा चुने गए विकल्प के अनुसार उनके खाते में वेतन डाला जाएगा और कटौती की गई राशि उनके चयनित OPS/NPS अकाउंट में डाला जाएगा।

इधर 8575 कर्मचारियों ने किसी (NPS-OPS Breaking) भी विकल्प का चयन नहीं किया है उनके वेतन में किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं होगी और उनके संबंध में अंतिम निर्णय होने के पश्चात आवश्यक कटौती एरियर के रूप में की जाएगी।

पढ़े आदेश-

Exit mobile version