पिछले कुछ दिनों में हवाई जहाजों को बम से उड़ाने की धमकी की घटनाएं बढ़ी
नई दिल्ली। threat to bomb 85 planes: देश में यात्री विमानों में बम की धमकियों का दौर जारी है। अब आज 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसमें एयर इंडिया के 20, इंडिगो के 20, विस्तारा के 20 और अकासा एयर के 25 विमान शामिल हैं। पिछले कुछ दिनों में सैकड़ों विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं, जिससे 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है। इस बीच इन घटनाओं ने सरकार को अलर्ट मोड पर ला दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इससे पहले 90 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम (threat to bomb 85 planes) से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद आठ दिनों में आठ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। अब जिन विमानों को धमकी मिली है उनमें अकासा, एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा शामिल हैं। ये उड़ानें दिल्ली से विभिन्न घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए संचालित होती हैं। पुलिस का कहना है कि इन मामलों की जांच जारी है।