Site icon Navpradesh

अब एयर इंडिया के 20 और अकासा के 25 विमानों समेत 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी…

Now there is a threat to bomb 85 planes including 20 Air India and 25 Akasa planes…

threat to bomb 85 planes

पिछले कुछ दिनों में हवाई जहाजों को बम से उड़ाने की धमकी की घटनाएं बढ़ी

नई दिल्ली। threat to bomb 85 planes: देश में यात्री विमानों में बम की धमकियों का दौर जारी है। अब आज 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसमें एयर इंडिया के 20, इंडिगो के 20, विस्तारा के 20 और अकासा एयर के 25 विमान शामिल हैं। पिछले कुछ दिनों में सैकड़ों विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं, जिससे 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है। इस बीच इन घटनाओं ने सरकार को अलर्ट मोड पर ला दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इससे पहले 90 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम (threat to bomb 85 planes) से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद आठ दिनों में आठ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। अब जिन विमानों को धमकी मिली है उनमें अकासा, एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा शामिल हैं। ये उड़ानें दिल्ली से विभिन्न घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए संचालित होती हैं। पुलिस का कहना है कि इन मामलों की जांच जारी है।

Exit mobile version