Site icon Navpradesh

Now IFS Bajaj in place of IAS Mandal : रिटायर्ड IFS SS बजाज को अटल नगर प्राधिकरण के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार

Transfer Of State Administrative Service Officers :

Transfer Of State Administrative Service Officers :

रायपुर/नवप्रदेश। Now IFS Bajaj in place of IAS Mandal : रिटायर्ड IFS एसएस बजाज को नई जिम्मेदारी मिली है। अब उन्हें नवा रायपुर अटल नगर प्राधिकरण के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। तत्संबंध में मंत्रालय से आदेश भी आज देर शाम जारी कर दिया गया है।

Now IFS Bajaj in place of IAS Mandal : आरपी मंडल के बाद अब नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी एसएस बजाज को मिली है। रिटायर्ड IFS एसएस बजाज को नवा रायपुर अटल नगर प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा हैं।

आदेश के बाद आरपी मंडल इस पद से मुक्त हो जाएंगे। वर्तमान में रिटायर्ड आईएफएस श्री बजाज के पास महानिदेशक,छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और रीजनल साईंस सेंटर की जिम्मेदारी है।

Exit mobile version