महाअभियान नहीं प्रायश्चित शिविर लगाए, नाकामी और वादाखिलाफी के लिए माफी मांगे भाजपाई : मरकाम

महाअभियान नहीं प्रायश्चित शिविर लगाए, नाकामी और वादाखिलाफी के लिए माफी मांगे भाजपाई : मरकाम

Not a great campaign, hold atonement camps, BJP should apologize for failure and breach of promise: Markam

mohan markam

रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भाजपा के संपर्क महाअभियान को मोदी सरकार की नाकामी छिपाओ अभियान करार देते हुए कहा कि मोदी सरकार की योजनाएं सिर्फ विज्ञापन और टीवी में ही नजर आती हैं आम जनता की पहुंच से कोसों दूर है आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, मुद्रा योजना ,वोकल फ़ॉर लोकल, स्टार्ट अप इंडिया, सब जुमला साबित हुआ है इसका लाभ देश की जनता को नहीं हुआ है।

आजादी के बाद मोदी सरकार बनने के बाद देश सबसे बुरे दौर में गुजर रहे हैं। 80 करोड़ लोगों को 2 जून की रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ा है बेरोजगारी के मामले में देश 45 साल पुरानी स्थिति में महंगाई चरम सीमा पर है और मोदी सरकार मन की बात करके जन की आवाज को अनसुना कर रही है। हर वर्ग हताश और परेशान है। भाजपा के नेता मोदी सरकार की नाकामी वादाखिलाफी पर पर्दा करने रंग बिरंगे के आयोजन कर रहे हैं लेकिन सभी बदरंग हो जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि 2 करोड़ नौकरी हर साल देने का वादा था लेकिन वह उल्टा 26 करोड़ युवाओं की लगी लगाई नौकरी भी खा गए, बेरोजगारी दर विगत 45 वर्षों में अब सर्वाधिक है। हताशा और निराशा में करोड़ों युवा अब रोजगार की तलाश भी छोड़ चुके हैं। केंद्रीय विभागों और सरकारी उपक्रमों में 30 लाख़ से अधिक पद रिक्त है, लेकिन मोदी सरकार नौकरी देने की बजाय सरकारी उपक्रमों को भी ओने-पौने दाम के बेच रही है, युवाओं के सरकारी नौकरी के अधिकार को भी बेचा जा रहा है।

केंद्रीय सचिवालय में संयुक्त सचिव के पदों पर यूपीएससी को बाईपास करके लेटरल एंट्री के माध्यम से अपने कारपोरेट मित्रों से कर्मचारियों को नियुक्त कर रहे हैं। देश के नौजवान, किसान, मजदूर, व्यवसायी, महिलाएं और बहन बेटियां सभी मोदी राज में बदहाल हैं। ऐसे में आत्ममुग्ध भाजपाई मोदी सरकार के झूठे यशोगान के बजाय छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगे प्रायश्चित शिविर लगाए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *