Site icon Navpradesh

अमेरिका ने की पुष्टि, उत्तर कोरिया ने किए कई बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण

वाशिंगटन  । अमेरिका ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने कई बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है, जिनकी मारक क्षमता 300 किलोमीटर से अधिक है। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन के प्रवक्ता ले. कर्नल डवे इस्टबर्न ने गुरुवार को बयान जारी कर उ. कोरिया द्वारा कई बैलेस्टिक मिसाइलों का परीक्षण करने की पुष्टि की।
उ. कोरिया ने नौ मई को वाशिंगटन डीसी के समयानुसार तड़के सुबह तथा सोल और टोक्यो के समय के अनुसार शाम के समय में पश्चिमोत्तर क्षेत्र में कई बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया जो परीक्षण स्थल से 300 किलोमीटर से अधिक दूर पूर्व में समुद्र में गिरीं।
उ. कोरिया ने शीर्ष नेता किम जोंग उन की निगरानी में लंबी दूरी तक मार कर सकने वाली मिसाइलों को परीक्षण किया। उधर, दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने कहा कि उ. कोरिया ने देश के पश्चिमी प्रांत उत्तरी प्योंगान से अज्ञात मिसाइलें दागीं।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version